At Least 17 injured when a speeding car rammed into them as they were offering Namaz on Eid Ul Fitr. The incident occurred in East Delhi's Khureji area. Protest broke out in the area immediately and Police security forces are on alert in the area.
दिल्ली के खुरेजी इलाके में नमाज पढ़ रहे लोगों को कार ने कूचल दिया है । आपको बता दें कि ईद उल फित्र के मौके पर नमाजियों पर तेज रफ्तार आती कार ने कहर ढा दिया और कई लोगों को कुचल कर चली गई । इस दौरान इलाके में खुशी के माहौल अचानक गमगीन हो गया और तनाव के बीच पुलिस ने सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है ।
#Delhikhureji #Carrams #Namaz